पिथौरागढ़, अप्रैल 14 -- थल। ऐतिहासिक थल मेला महोत्सव में पहली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शाम कुमाऊंनी लोकगायकों ने नाम रही। स्थानीय महिलाओं ने कार्यक्रम में चांचरी खेल प्रस्तुत किए। लोकगायक सुरेश प्रसाद सुरीला ने यो डाणा को पार, हफ्ता में इतवार क दिन,हरेंद्र कठायत ने कोलेज में अंजलि तू लागनि छम, मनोहर आर्या ने मधु मधु हेरे सार पहाड़,दीपिका राज ने ऋतु गीत बरस दिन को पेल मेना गीत प्रस्सांवरी सांवरी त्यर खुटा का झांवरी सहित अन्य गीत प्रस्तुत किए। थल के रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिनी थल मेला महोत्सव की पहली रात की सांस्कृतिक संध्या में लोककलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। चंद्र प्रकाश के लोकगीत सोला सोलानी त्यार गल जनजीर,मैं जाछु कमला यो गंगापार त्वेहेनी ल्यूल सुनूं की हार की प्रस्तुति पेश की। हेमचंद्र जोशी ने कैले बज्ये मुरुली, राघव कु...