सीतामढ़ी, अगस्त 7 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम में होने वाले मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिलेवासियों में उत्साह व उल्लास का माहौल है। हर कोई इस ऐतिसाहिक पल के साक्षी बनने को आतुर है। शासन से प्रशासन तक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है। वरीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही मंत्री व स्थानीय जिला प्रशासन निगरानी कर तैयारी को अंतिमरूप देने में लगा है। मंदिर के साजो सज्जा के साथ ही सभा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण चल रहा है। कार्यकर्ताओं के अनुसार एक लाख से अधिक लोगों के इस ऐतिहासिक पल में शामिल होने की संभावना है। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिथिला से अवध तक के लोग शामिल होंगे। इसको लेकर मौखिक रूप से भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं जनकपुरधाम से भी कार्यक्रम पहुंचेंगे। हर जगह सुरक्षाबलों की नजर, हर चीज की...