अररिया, नवम्बर 12 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार युवा और युवतियों का उत्साह देखने लायक रहा। पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक-युवतियों ने आत्मविश्वास से लबरेज होकर मतदान केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन युवा मतदाताओं ने कहा कि अब बदलाव की शुरुआत वोट की चोट से ही होगी। गांव और शहर के विभिन्न बूथों पर सुबह से ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। युवतियां पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे आत्मविश्वास से मतदान केंद्र पहुंचीं तो वहीं युवकों का जोश भी काबिले-तारीफ था। पहली बार वोट देने आई रिया कुमारी ने मुस्कुराते हुए कहा, थोड़ा नर्वस जरूर हूं, लेकिन खुशी है कि अब समाज के बदलाव में मेरा भी योगदान होगा। रेणुगांव,फारबिसगंज शहर के बूथों पर शिवानी कुमारी, वर्षा कुमारी, शिखा कुमारी और काजल जैसी युवतियों ने बताया कि वे पिछले पांच सा...