कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कन्नौज। प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' का 129वां संस्करण रविवार को जिले में उत्साह और सकारात्मक माहौल के बीच सामूहिक रूप से सुना गया। शहर के गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज से जुड़े बूथ अध्यक्ष अनुराग तिवारी के आवास पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और लोग उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से संवाद करते हुए जनभागीदारी को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने सामाजिक एकता, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत, युवाओं की भागीदारी और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री के संदेशों को उपस्थित लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में ...