रुडकी, जुलाई 23 -- शिवरात्रि का पर्व नगर और देहात में उल्लास से मनाया गया। बुधवार की सुबह से ही शुरू हुआ शिव मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। सामाजिक संस्थाओं ने भी इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगा कर प्रसाद बांटा। इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद की। कस्बे के मनोकामना मंदिर, साईं मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर व आसपास के गांवों के शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों व अन्य भक्तों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...