मुजफ्फर नगर, जून 21 -- जनपद में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। जिले के मुख्य कार्यक्रम स्थल डीएवी कालेज के मैदान से लेकर सरकारी कार्यालयों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों के साथ सभी तहसीलों में उत्साह के साथ योगासन करने के लिए महिला-पुरूष और बच्चे बड़ी संख्या में पहुंचे। योगासन कराने के लिए योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग क्रियाएं कराने के साथ उनसे होने वाले लाभ भी बताए। प्रभारी मंत्री व अधिकारियों ने योग प्रशिक्षकों को पुरस्कृत कर योग में आगे बढ़ने का हौंसला बढ़ाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी इंटर कालेज में मैदान में विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम गजेंद्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्र...