औरंगाबाद, अगस्त 9 -- भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षा-बंधन शनिवार को कुटुंबा प्रखंड में परंपरागत उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की, कलाई पर राखी बांधी और मिठाईयां खिलाई। पूरे दिन क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा और सड़कों पर चहल-पहल देखी गई। रक्षा-बंधन के इस पवित्र पर्व को लेकर कुटुंबा में सुबह से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया था। घरों में बहनें राखी की थाली सजाने में व्यस्त रहीं जिसमें राखी, रोली, चंदन, मिठाई और दीये शामिल थे। कई बहनों ने अपने भाइयों के घर जाकर परंपरागत रूप से राखी बांधी जबकि दूर रहने वाली बहनों ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया और ऑनलाइन राखी भेजकर अपने प्रेम को व्यक्त किया। बहनों ने फौजी भाइयों की कलाई पर ...