कटिहार, दिसम्बर 4 -- मनसाही, एक संवाददाता भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनसाही परिक्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के तेल क्षेत्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्गों पर चलने की अपील की। इसी कड़ी में हफलागंज के स्थानीय एलएस किंडरगार्टन स्कूल में भी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। जयंती को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखते ही बनती थी। छात्र जीवन काल में डॉ राजेंद्र प्रसाद के हर कक्षा में प्रथम आने की बात हो या देश को आजाद करने या संविधान निर्माण में उनके योगदान की बात हो छात्र-छात्राओं के बीच जमकर चर्चा हुई और डॉ राजेंद्र प्रसाद को दे...