प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मीरा भवन स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह और राकेश सिंह ने लोहड़ी प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंने लोहड़ी व मकर संक्रांति के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद लोगों ने मूंगफली, तिल, गुड़, गजक, चिड़वा और मक्का लोहड़ी की अग्नि में अर्पित कर प्रसाद रूप में ग्रहण किया। आर्या और अनुष्का की पंजाबी लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन शानवी सिंह, आराध्या शुक्ला और पूर्णिमा सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...