गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा व वैशाख पूर्णिमा सोमवार को जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से मनाई। इस दौरान लोगों ने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर उनके उपदेशों को याद किया। साथ ही इनके बताए गए आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा ली। वहीं वैशाख पूर्णिमा को लेकर लोगों ने दान-पुण्य किया। श्रद्धालु महिलाओं ने बरगद की पूजा-अर्चना भी की। दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर चौराहे पर राष्ट्रीय आंबेडकर महासभा के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बुद्धि सागर गौतम ने सभी को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलवंत शाही ने बुद्ध की शिक...