गढ़वा, सितम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रविवार को भवनाथपुर प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में नवसाक्षरों के लिए बुनियादी सह आकलन जांच परीक्षा आयोजित की गई। इसमें उत्साह के साथ बुजुर्ग शामिल हुए। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड समन्वयक सह केआरपी अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 992 नवसाक्षर शमिल हुए। उसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुष दोनों शामिल हुए। परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षरों की शिक्षा स्तर का आकलन करना और उनके ज्ञान को और सुदृढ़ करना है। पंचायत स्तर पर एक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्रत्येक केंद्र का संचालन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्राधीक्षक के रूप में थे। वहीं परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक शिक्षकों ने अप...