देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। बीआईटी देवघर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर बीआईटी कॉलेज से प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके बाद निदेशक डॉ. स्वपन कुमार घोराई ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि देश की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत और संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमें भारत की तकनीकी, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति पर गर्व है और हम इसे बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इसके बाद संस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर पौधे लगाए। समारोह का समाप...