जमुई, दिसम्बर 18 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2025 में लगभग सात हजार विद्यालयों के छह लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया है। वहीं 'हिन्दुस्तान' की ओर से बुधवार को जिले के करीब तीन दर्जन स्कूलों के करीब ढाई हजार बच्चे हिन्दुस्तान ओलंपियाड में शामिल हुए। इसमें बड़ी संख्या में सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए । परीक्षा में विद्यार्थियों ने इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन किया। परीक्षा दो घंटे तक चली। सभी स्कूलों में प्रश्नपत्र को ओएमआर शीट पर हल करते हुए बच्चे आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे। बच्चे ने पहले प्रश्नों को पढ़ने में समय दिया और फिर हल किया। सभी पूरी दिलचस्पी के साथ सवालों को हल करते रहे। कक्षा प्रथम से 12वीं तक के बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। ओलंपियाड की परीक्षा में रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, सामान्...