पूर्णिया, नवम्बर 20 -- मीरगंज, एक संवाददाता।धमदाहा प्रखंड के मीरगंज समेत सभी पंचायतों के उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू हो गई है। इसी क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगपुरा में गुरुवार को पहले दिन की तरह ड्रेस पहनकर विद्यालय पहुंचे छात्रों ने उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए। दूसरा दिन मैट्रिक में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इंटर में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा हुई l उच्च विद्यालय रंगपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रीति रंजन झा ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा का समापन 22 नवंबर, जबकि इंटर की परीक्षा 26 नवंबर को होगा। वहीं 27 से 29 नवंबर ...