कौशाम्बी, जुलाई 4 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी चायल की नवागत बीईओ नसरीन फारूकी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। रैली के दौरान उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि वह बच्चों को पूरे उत्साह व विश्वास के साथ स्कूल भेजें। उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की कोर कसर नहीं रखी जाएगी। विकास खंड चायल में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने चार्ज संभालने के पहले दिन प्राथमिक विद्यालय चायल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल का निरीक्षण किया। इसके बाद बच्चो के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों को रोज स्कूल भेजने का आवाहन किया। समस्त स्टाफ को निर्देशित करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी प्रत...