सुपौल, जनवरी 28 -- निर्मली। गणतंत्र दिवस पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तिरंगा की बुलंद नारों और उत्साह, उमंग के साथ मनाया गया। डगमारा थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, कुनौली थाना में थानाध्यक्ष राजू कुमार, सीमा शुल्क कार्यालय में सुपरिडेंट जय प्रकाश, एसएसबी कैम्प में सहायक कमांडेंट जितेन्द्र कुमार झा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। प्लस टू स्कूल कुनौली में प्राचार्य विनोद कुमार विमल, डगमारा पल्स टू कॉलेज में कुमार त्रिपुरारी शरण, ग्राम कचहरी में सरपंच देव नारयण रजक, एसबीआई में प्रबंधक अखिलेश कुमार ठाकुर, यूबीजी में प्रबंधक सौरभ सुमन, कुणाल एकेडमी में प्राचार्य एसके झा, कमलपुर पंचायत भवन में प्रकाशचंद्र मेहता, कमलपुर कचहरी में सरपंच अमर कुमार, दीघिया में मुखिया चन्द्रप्रभा देवी ने झंडोत्तोलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...