लखनऊ, अक्टूबर 12 -- शहर के मोती महल लॉन में आयोजित दो दिवसीय जीतो कॉर्निवाल का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हास्य कवि सम्मेलन ने समां बांध दिया। उत्तराखंड के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं बुंदेलखंड की कला ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रात्रि में आयोजित कवि सम्मेलन रहा, जिसने हास्य और उल्लास का वातावरण बनाकर सभी में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार आईएएस अवनीश अवस्थी, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. भट्ट, प्रख्यात कवि सर्वेश अस्थाना, एसीपी विकास जायसवाल और अन्य विशिष्ट लोग शामिल थे। जीतो के महासचिव अभिषेक जैन ने बताया कि जीतो लखनऊ द्वारा यह पहला अवसर है जब इस प्रकार का भव्...