गोंडा, सितम्बर 24 -- गोण्डा, संवाददाता। नंदिनी कालेज में चल रहे एनसीसी शिविर में बुधवार को आर्मी मेडिकल कोर मेजर शिवानी श्रीवास्तव ने कहा कि सेना रोजगार के अवसरों के साथ-साथ एक रोमांचक और उत्साहपूर्ण जीवन प्रदान करती है। इसमें सेवा करने वाले युवाओं को न केवल देश सेवा का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें नई-नई जगहों पर घूमने, साहसिक कार्यों, खेलों और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अनुभव भी मिलता है। भारतीय सेना में टेक्निकल, मेडिकल, लॉजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग, आईटी, मीडिया, प्रशासन आदि अनेक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं। सेना केवल सैनिक पद ही नहीं, बल्कि अधिकारी स्तर तक भी युवाओं के लिए कैरियर का विस्तार खोलती है। रोमांच और उत्साहपूर्ण जीवन सेना में रहने का अर्थ है अनुशासन, चुनौतियां और टीम वर्क से परिपूर्ण जीवन। सैनिकों को पर्वतीय क्षेत्र,...