बिजनौर, जनवरी 1 -- जिलेभर में नववर्ष का स्वागत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। स्कूली बच्चों ने अपने तौर पर नववर्ष के अभिनंदन कार्यक्रम किए तो बुधवार की रात शहर से लेकर कस्बों तक होटल, रेस्टोरेंट और घरों में निजी कार्यक्रम आयोजित हुए। देर रात लोगों ने आतिशबाजी और आपसी शुभकामनाओं के साथ नववर्ष का खुलकर स्वागत किया। वहीं जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। नगर क्षेत्र के कई होटलों और आवासीय इलाकों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर डीजे, संगीत और भोजन की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होते ही लोग परिवार और मित्रों के साथ कार्यक्रमों में शामिल होने लगे। देर रात तक शहर की सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। -- सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नववर्ष को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने शाम से ही मो...