समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। दीपों का पर्व दीपावली सोमवार को है। हालांकि एक दिन पूर्व ही रविवार को घर-आंगन झालरों से सज चुके हैं। बाजार भी दुल्हन की तरह सज धसज कर तैयार हो गया है। लोगों ने मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना के लिए घर-द्वार को सजा लिया है। बाजार में लगभग सभी चौक चैराहो पर मिट्टी के दीयों की जबरदस्त बिक्री हुई। रविवार को जिला के बाजारों में काफी रौनक रही। लोग सुबह से ही दिवाली के लिए मिठाई, ड्राई फ्रूट, मोमबत्ती, रंगोली का सामान खरीदने के लिए बाजार में पहुंच गए थे। भोला टॉकीज चौक, काली स्थान, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गणेश चौक, मगरदही घाट, रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारबाड़ी बाजार, गोला रोड, गुदरी बाजार, मुलचंद रोड सहित लगभग हर चौक-चौराहों स्थित फुटपाथों पर अस्थायी दुकानें सुबह से ही सज गई थीं। इन जगहों पर सामान की खरीदार...