गाज़ियाबाद, अक्टूबर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली के लिए रविवार को पूरे दिन बाजारों में भीड़ रही। हर कोई घर सजाने से लेकर पूजा की सामग्री खरीदता नजर आया। लोगों ने एक दूसरे को देने के लिए मिठाई और गिफ्ट भी खरीदे। गाजियाबाद के चौपला बाजार, घंटाघर, तुराबनगर, बजरिया, नवयुग मार्केट, गांधीनगर, सिहानी गेट, डासना गेट, राजनगर सेक्टर-10 मार्केट, विजयनगर, प्रताप विहार, वैशाली, कौशांबी, वसुंधरा, लाजपतनगर, शालीमार गार्डन, मुरादनगर, मोदीनगर समेत अन्य कॉलोनियों के बाजारों में लोगों ने सुबह से देर रात तक खरीदारी की। इस दौरान बाजारों में ग्राहकों की भीड़ ही नजर आई। लोगों ने पूजा की सामग्री, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खील, खिलौने और बताशों की जमकर खरीदारी की। बाजार में लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति 50 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक मिली। वहीं, खील बताशो...