बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बीहट, निज संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर साइकिल पे संडे टीम के सदस्यों ने रविवार को बीहट बाजार स्थित रामचरित्र सरोवर की साफ-सफाई की। साइकिल पर संडे अभियान के 576वें रविवार को साइकिल पे संडे की टीम बीहट बाजार के रामचरित्र सरोवर के निकट पहुंची और घाट से लेकर संपर्क पथ की साफ-सफाई की। अभियान के संयोजक डा. कुंदन कुमार, विनोद भारती समेत अन्य ने लोगों से पोखर में कचरे नहीं डालने की अपील करते हुए कहा कि रामचरित्र सरोवर हमारे लिए धरोहर है। इसे सामूहिक प्रयास से ही इसे स्वच्छ रखा जा सकता है। तीन दर्जन से अधिक सदस्यों ने सफाई कार्य में भाग लिया। मौके पर अंशु कुमार, शुभम कुमार, नीतिश, राजा, प्रशांत, विकास, गोविंद समेत अन्य मौजूद थे। वहीं, दूसरी ओर बीहट नगर परिषद की ओर से हो रहे सरोवर के सफाई कार्य का जायजा प्रधान सहायक राज कुम...