सीवान, जुलाई 1 -- सीवान। सोमवार को हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने बच्चों को सफलता में हंसी के महत्व पर विशेष तौर पर बताया। उन्होंने बच्चों को खूब हंसाकर उनका भरपूर मनोरंजन करते हुए हंसी से जिंदगी में कैसे सकारात्मक बदलाव आता है? इस पर भी प्रकाश डाला। छात्रा अस्मिता भारद्वाज ने बताया कि हिंदुस्तान के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन से प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला। मौके पर उपस्थित गरिमा सिंह ने कहा कि हम मेहनत कर पढ़ाई करते हैं। अच्छे परिणाम आने पर इस तरह का सम्मान हमारे हौंसले और उत्साह को बढ़ाता है। इससे हम करियर में आगे आने वाली चुनौतियों ...