बेगुसराय, अगस्त 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। भारत का 79 वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गईं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, राजस्व कचहरी कार्यालय में सीओ प्रीति कुमारी, बीआर सी में बीडीओ नवनीत नमन, शहीद राधा जीवन स्मारक स्थल मेघौल में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह,थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में अध्यक्ष मनीष कुमार, मनरेगा कार्यालय में पीओ मनीष कुमार झा, खोदावंदपुर व्यापार मंडल में अध्यक्ष भारत भूषण,एम आर डी इंटर कालेज मेघौल में सचिव श्याम किशोर प्रसाद सिंह, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन झा ने र...