भागलपुर, जनवरी 30 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बंदरा बगीचा परिसर में वार्षिक बाल मेले का आयोजन हुआ। मेले में आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। बाल मेले के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें गीत, नृत्य एवं कविता पाठ शामिल रहे। इसके अलावा खेलकूद, चित्रकला, दौड़, सामान्य ज्ञान तथा अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवराज आनंद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ती है और उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...