सासाराम, जून 12 -- करगहर, एक संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रस्तावित प्रखंड की अररुआं और रीवां पैक्सों में गुरुवार को मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदाता चिलचिलाती धूप में घंटों कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं दर्जनों बुजुर्ग महिला व पुरुष मतदाता सिर पर गमछा लेकर धूप से बचाव करते नजर आए। वहीं युवा मतदाताओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती धूप बौनी साबित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...