लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में हुआ। उप्र के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जेपीएस राठौर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रगान गायन हुआ। सहकारिता मंत्री ने कलेक्ट्रेंट में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितो सम्मानित किया। वहीं 98 वर्षीय निरमोहन सिंह सहित चार 80 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों को माल्यार्पण एवं शाल उढ़ाकर आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। मौजूद दो बालिकाओं को स्कूल बैग की किट प्रदान की। जिसमें टिफिन, बोतल, थाली, दीवार घड़ी शामिल है। मंत्री ने कहा कि यह पर्व उन अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र की चेतना को कभी गुलाम नहीं होने दिया। नालंदा, तक्षशिला और शून्य के आविष्कार का जिक्र करते हुए उन्होंने भारत की गौरवगाथा को रेखा...