बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। चांदपुर नगर में हिंदू इंटर कॉलेज में बुधवार को ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं सुधींद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर शिविर संयोजक डा. महेन्द्र सिंह त्यागी एवं पुनीत कुमार ने छात्रों को योगासन एवं शिविर के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार, कंप्यूटर शिक्षक मदन पाल सिंह एवं पीटीआई सुधीर कुमार ने छात्रों को विभिन्न योग, आसन एवं जीवन उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। शिविर के प्रथम दिन विद्यालय के 122 छात्रों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. एम एस त्यागी ने बताया कि शासन आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन वर्तमान माह की 21 तारीख से 2...