लखीमपुरखीरी, जून 21 -- 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम के साथ खीरी जनपद ने 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक योग की अनुभूति देखी गई। मुख्य कार्यक्रम कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित हुआ, जहां भारी संख्या में अधिकारी, लोग व जनप्रतिनिधि योगाभ्यास से जुड़े। योग दिवस के आयोजन ने जनपद को ऊर्जा, संतुलन और सामूहिक स्वास्थ्य का संदेश दिया। इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन मा. राज्यमंत्री श्रीमती रजनी ति...