मैनपुरी, नवम्बर 18 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी के छात्र उत्सव शाक्य ने एक बार फिर विद्यालय, जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनका शोध-पत्र मेटाबॉलिक माइंड्स : फिजिकल प्राइमरी से कॉग्निटिव सेंट्रिकिटी तक यूरोप के ओपन-एयर कार्यक्रम के तहत विकसित और विश्व-प्रसिद्ध वैज्ञानिक संस्था सीईआरएन द्वारा संचालित ओपन-एक्सेस शोध भंडार जेनोडो पर प्रकाशित हुआ है। विद्यार्थी का शोध अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रकाशित होना गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उत्सव के शोध में आधुनिक जीवनशैली, मानसिक परिश्रम और ऊर्जा-उपयोग के बदलते स्वरूप का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन में बताया गया कि मानव शरीर की ऊर्जा-व्यवस्था धीरे-धीरे शारीरिक केंद्रिकता से मानसिक केंद्रिकता की ओर बढ़ रही है। शोध में मस्तिष्क की ऊर्जा-आवश्यकता, पाचन-तंत्र में परिवर्तन, एपिजेनेटिक प्रभाव तथा मानव विकास की संभाव...