महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ब्लॉक संसाधन केंद्र घुघली में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे ने की। कार्यक्रम में 40 शिक्षक संकुलों से 40 निपुण बच्चों को बैग, कापी, कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें ढेकही से शिवानी ,रोशनी , पौहरिया से अनुराधा, रिद्धि , बेलवा टीकर से नमन , रिया सहित 40 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ ने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने पर बल दिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन जायसवाल ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। संकुल शिक्षक राजेश उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। ब्लॉक मंत्री मनोज वर्मा ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए ब...