सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा के द्वारा बुधवार को सरस्वती शिशु विदया मंदिर में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल में वंदे मातरम गीत का सामुहिक गायन करते हुए देश भक्ति की भावना जागृत की गई। मौके पर अभियान के जिला संयोजक अनूप केशरी ने कहा कि इस अभियान के तहत जिले के सभी मंडलों के घर घर तक वंदे मातरम गीत को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम गीत की रचना के 150 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है। और लोगों को इस गीत के महत्ता पर जानकारी दी जा रही है। मौके पर उपस्थित भाजपा नेता श्रद्धानन्द बेसरा ने का की वंदे मातरम गीत सिर्फ एक गीत नही बल्कि राष्ट्र प्रेम का एक प्रतिक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत ने महत्वपु...