औरैया, जनवरी 1 -- जनपद में नववर्ष का स्वागत पूरे धूमधाम, उल्लास और आस्था के माहौल में किया गया। देर रात से ही धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने आरती-पूजन कर नए वर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की और नई शुरुआत का संकल्प लिया। मंदिरों में भजन-कीर्तन और घंटियों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शहर के प्रमुख मंदिरों, हनुमान मंदिर, शिवालयों और देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुबह होते ही श्रद्धालुओं ने दर्शन कर परिवार और समाज के लिए मंगल कामनाएं कीं। कई स्थानों पर प्रसाद वितरण भी किया गया। वहीं, धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ नववर्ष का जश्न सार्वजनिक स्थलों पर भी पूरे शबाब पर नजर आया। होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और प्रमुख चौराहों पर युवाओं की खासी भीड़ रही। डीजे की धुनों पर देर रात तक लोग झूमते और नृत्य करते दिखे। नवव...