लखीसराय, जुलाई 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। सावन महीने की सोमवारी और नाग पंचमी की खरीददारी को लेकर सोमवार को नगर में भक्तिभाव और आस्था की जबरदस्त लहर देखने को मिली। लेकिन इसके बीच नगरवासियों को जाम की विकट स्थिति का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय बाजारों में सुबह से ही खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर नगर में आयोजित हो रहे महायज्ञ ने भी भीड़ में इजाफा कर दिया। सबसे गंभीर स्थिति श्रीकृष्ण चौक पर देखने को मिली। जहां संकरे मार्ग और दोनों ओर सजी अस्थायी दुकानों ने यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। दिनभर नगर परिषद के कर्मी और पुलिस बल स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे व्यवस्थाएं नाकाम साबित होती रही। जाम की यह स्थिति केवल श्रीकृष्ण चौक तक सीमित नहीं थी। बल्कि ब...