बक्सर, नवम्बर 6 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। उत्सवी माहौल में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में कहीं कोई झड़प की घटना नहीं हुई। सुबह सात बजने से पहले ही मतदाता बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच गये थे। मतदान को लेकर युवा व महिलाओं में उत्साह अधिक देखने को मिला। बुजुर्गों में अभी मतदान को लेकर उमंग देखने को मिला। अपनी स्वतंत्र सोच से अपने चहेते प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया। इसे सभी ने उत्सवी माहौल में इसका पूरा आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...