कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। उत्सर्ग एक्सप्रेस से कानपुर आ रहे 30 साल के ब्रजेश को ट्रैक बदलते समय इस कदर झटका लगा कि वह अनवरगंज स्टेशन के आउटर पर गिरकर लहूलुहान हो गया। घायलावस्था में आरपीएफ सिपाही राजकरण और जीआरपी ने स्ट्रेचर और एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया। एंबुलेंस जीटी रोड के जाम में फंस गई फिर भी अस्पताल में सही समय पर वह पहुंच गया। अभी भी युवक जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है। ब्रजेश नयापुरवा, ठठिया, कन्नौज का रहने वाला है। अपने दो दोस्तों के साथ सेंट्रल स्टेशन आ रहा था। सिगनल बक्शे से टकराने की वजह से हाथ-पैर, सिर पर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...