बलिया, नवम्बर 28 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होने की सूचना से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। इस सम्बंध में जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के संयोजक जनार्दन सिंह ने बताया कि उत्सर्ग और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। अभी कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही सार्थक नतीजा सामने आयेगा। उन्होंने इसके लिए रेलवे बोर्ड, जीएम गोरखपुर और डीआरएम वाराणसी के साथ ही क्षेत्रीय लोगों का आभार जताया है। कहा कि रेलवे आंदोलन का परिणाम सामने आने लगा है। अभी फेफना-गड़वार स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट खिड़की, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय आदि मांगें लंबित हैं। इन पर...