मऊ, अक्टूबर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में विगत 26 सितम्बर को अटेंडेंट से मारपीट और बवाल कर एसी कोच का शीशा तोड़ने के चार आरोपियों को जीआरपी एवं आरपीएफ आजमगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बताया की मुख्य आरोपी 24 वर्षीय सनी वर्मा निवासी परसपुर बुढ़ावन थाना भुरकुंडा जनपद गाजीपुर का निवासी है। विगत 29 सितंबर को वह लखनऊ जा रहा था। उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में मऊ से सवार हुआ। टिकट नहीं होने के बावजूद वह किसी कोच में चढ़ गया। कोच के अटेंडेंट ने उसको एसी बोगी में आने पर आपत्ति जताते हुए जाने को कहा तो वह विवाद पर उतारू हो गया। इसके बाद अटेंडेंट से नोक झोंक और मारपीट की। सनी वर्मा ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में स्थित अपने ननिहाल में मामा के लड़कों क...