लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फर्रुखाबाद से छपरा तक जाने वाली 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को मानकनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने सघन जांच की। करीब आधा घंटे तक जांच के बाद बम की सूचना अफवाह साबित हुई। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से चलकर कानपुर, उन्नाव होते हुए ऐशबाग आती है। यहां से यह ट्रेन शाहगंज, आजमगढ़, मऊ के रास्ते छपरा जाती है। ट्रेन उन्नाव से चलकर ऐशबाग की तरफ बढ़ी थी। ट्रेन के मानकनगर पहुंचने के पहले ही स्लीपर कोच एस-1 व एस-2 में बम की सूचना मिली। जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि करीब 07:25 बजे ट्रेन को मानकनगर में रोका गया। वहां पर पूरी टीम ने दोनों कोच के साथ ही पूरी ट्रेन की सर्चिंग शुरू की। एक-एक सीट का ...