जहानाबाद, नवम्बर 17 -- वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम की दी गयी जानकारी करपी, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद द्वारा सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर पंचायत भवन में सोमवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके बुनियादी कानूनी अधिकारों एवं उपलब्ध विधिक सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। शिविर में पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा तथा पैरा लीगल वालंटियर संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की सरल एवं व्यवहारिक जानकारी दी। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के महत्वपूर्ण प्रावधानों को विस्तार से बताया गया। अधिवक्ताओं ने समझाया कि इस कानून के तहत वरिष्ठ नागरिक अपने भ...