मऊ, अक्टूबर 11 -- चिरैयाकोट। नगर के जमीन बुढ़ान मुहल्ला स्थित पंडिताना मोहल्ला में विगत 14 सितम्बर को ससुराल आए युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 26 दिनों बाद मृतक के मां की तहरीर पर पत्नी, सास, ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध मानसिक उत्पीड़न और आत्म हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जौनपुर जनपद के पवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जखिनिया निवासनी मृतक की मां गायत्री देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पीड़िता का पुत्र मोहित की शादी चिरैयाकोट नगर के जमीन बुढ़ान स्थित पंडिताना मोहल्ले में राधेश्याम पाण्डेय की पुत्री संगीता से हुई थी। शादी के बाद से बहू अक्सर मायके आकर रहती थी। बहू संगीता और उसकी बहन माया, रानी और मां सहित पिता राधेश्याम आए दिन अनावश्यक ढंग से मोहित का म...