बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते जुल्म, अत्याचार मामलों को लेकर कलेक्ट्रेट में राज्यपाल को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मोर्चा जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने कहा कि यदि न्याय न मिला तो 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश बंद कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मासूम बच्ची के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। घटना का खुलासा करने लिए गठित जांच कमेटी को बर्खास्त कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। इस दौरान बुद्धेश राना, राम सुमेर यादव, राम लौट, अमर जीत आर्य, पवन कुमार, किस्मता, अजय कुमार, गोपाल, संतराम, सुनील यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...