अंबेडकर नगर, जून 20 -- धरना/प्रदर्शन अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राष्ट्ररक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न व जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कलेक्ट्रेट के निकट सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान स्वामी ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार अकबरपुर को सौपा। धरने की अध्यक्षता मंच जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। प्रकरण इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसन का पूरा उतरेथू का है। ज्ञापन में कहा गया है कि यहां काली माता के स्थान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे पूजा पाठ बाधित हो गया है। इतना ही नहीं दबंगों ने स्वामी ओम प्रकाश के दस पेड़ भी काट डाले। गांव के एक अराजकतत्व ने स्वामी ओम प्रकाश के तिलक व भगवा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपमानित किया। वहीं एक दबंग ने गांव के खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया। दबंग...