अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी) के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट के निकट धरना दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। महरुआ थाना क्षेत्र के बड़ागांव कटरिया निवासी बंशराज पाल किसान संगठन के जिला प्रचार मंत्री हैं। उनके पट्टीदार ने ग्राम प्रधान की सह पर सरकारी खड़ंजा मार्ग को उखाड़ दिया। इसकी लिखित सूचना थाना, खंड विकास अधिकारी कटेहरी व उच्चाधिकारियों को दी गई लेकिन आठ बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। खड़ंजा मार्ग उखाड़ देने से आवागमन बाधित है। धरने में राजितराम वर्मा, श्रीनिवास पांडेय, इन्द्रावती, रामकेवल, कपिल यादव, निर्मला देवी, रीमा देवी, मनोज कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...