बलरामपुर, जून 30 -- बलरामपुर, हिंदुस्तान टीम। ग्राम पंचायतों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई प्रधान व सिक्रेटरी के शोषण का आरोप लगाकर सोमवार को ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन ब्लाक स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया। ज्ञापन में जेल में निरुद्ध ग्राम प्रधानों व अन्य कर्मचारियों की रिहायी तथा ग्राम पंचायतों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है। समस्या का निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर ब्लाक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत विशुनपुर टनटनवा में मनरेगा योजना के तहत निर्मित ...