सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। सुकृत चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपने ससुराल पहुंची महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। महिला की तरफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित युवती का संबंध राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पिछड़े वर्ग के युवक से हो गया था। दोनों अपने-अपने घर से अलग किराये के मकान में लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे। कुछ वर्ष पूर्व जब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। इससे युवक जेल चला गया। दलित उत्पीड़न के आरोप का कुछ रुपये युवती को मिला। फिर दोनों में समझौता हो गया तो वह जमानत पर बाहर आ गया। दोनों फिर साथ रहने लगे थे। दोबरा प्रेमी युवक ने...