महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया के हरिहरपुर टोला मोतीपुर की रुक्मिणी ने ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करते हुए भगाने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी शादी 23 मई-23 को पनियरा क्षेत्र के सिंहपुर टोला लोनिया में पवन से हुई थी। कुछ दिनों बाद दहेज की मांग की जाने लगी। वह मायके से दुबारा गई और दहेज की मांग को पूरा भी किया गया, लेकिन फिर उसको मारना-पीटना शुरू कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति पवन, ससुर मुरलीधर, सास संगीता, देवर नारायण व ननद पूनम के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...