मेरठ, नवम्बर 26 -- मवाना। क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर उत्पीड़न, मारपीट और घर से निकालने के आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम सठला निवासी इरम पुत्री फुरकान ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 27 सितंबर 2024 को थाना परीक्षितगढ़ के अगवानपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवाले कम दहेज लाने का ताना देने लगे। अतिरिक्त दो लाख रुपये व एक प्लॉट की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की जाती थी। वहीं, जेठ ने भी जबरदस्ती की। ससुरालवालों को बताया तो उल्टा उसे की मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उस समय वह पांच माह की गर्भवती थी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...