उरई, जनवरी 22 -- उरई। हलवाई व कैटरिंग मजदूर संगठन ने शादी-विवाह के आयोजनों के बाद रात में लौटते समय पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से नाराज़ होकर डीएम व एसपी को मांग पत्र सौंपा। गुरुवार को हलवाई मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय पहुंचा। संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया रात में विवाह का खाना बनाने के बाद जब मजदूर घर लौटते हैं तो चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें रोककर पूछताछ करते हैं और परेशान किया जाता है। यूनियन ने मांग की कि हवाई एवं कैटरिंग मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिकों को प्रशासन की ओर से पहचान पत्र व आईडी जारी की जाए, ताकि रात में होने वाले उत्पीड़न से बच सकें। इस मौके पर संजय, संकल्प, सिया शरण,कमलेश सेठ, भान सिंह,राजेश पाल, जितेंद्र वर्मा, निर्भय सिंह,मोनू चौधरी, जितेंद्र कुशवाहा, सतीश, सचिन पाल, अखिलेश पाल,...