आगरा, अप्रैल 21 -- सदर क्षेत्र के पेंट कारोबारी की पत्नी ने उत्पीड़न से तंग आकर रविवार शाम को आत्महत्या कर ली। मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में उसने ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया है। इकलौते 2.5 माह के बेटे को नानी नाना के पास छोड़ने का जिक्र किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदर क्षेत्र की सैनिक विहार कॉलोनी देवरी रोड पर रविवार रात पेंट कारोबारी जीतांशु की पत्नी किरण (30) ने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर ससुरालीजन उसे पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। देवरी रोड पर एंबुलेंस को रोक लिया। शव को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच ग...